Saturday 5 March 2016

जिला अस्पतालों में होगा एनआइसीयू का विस्तार

-आजमगढ़, गोंडा, रायबरेली, हरदोई व सीतापुर से शुरुआत
--
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : स्वास्थ्य महकमा बच्चों की जान बचाने के लिए तमाम सरकारी योजनाओं के साथ उनकी सघन चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने की पहल कर रहा है। इसके अंतर्गत जिला अस्पतालों में बाल सघन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) की स्थापना होगी। पांच जिला अस्पतालों से इसके विस्तार की शुरुआत का फैसला हुआ है।
जच्चा-बच्चा की सेहत में सुधार के लिए प्रदेश में 100 शैय्याओं वाले 50 जच्चा-बच्चा अस्पताल बनाने पर काम चल रहा है। इन अस्पतालों के साथ अभी बच्चों की सघन चिकित्सा की व्यवस्था अपर्याप्त है। अभी सिर्फ इंसेफ्लाइटिस प्रभावित गोरखपुर व बस्ती मंडल के सात जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थ नगर व संतकबीर नगर के साथ लखीमपुर व बहराइच के जिला अस्पतालों में ही बच्चों के लिए सघन चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अरविंद कुमार के अनुसार अब इनका विस्तार करने का फैसला हुआ है। अब आजमगढ़, गोंडा, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर में भी बाल सघन चिकित्सा कक्षों की स्थापना होगी। इनमें सीतापुर के लिए अभी जमीन की व्यवस्था नहीं हुई है। वहां के जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जमीन का बंदोबस्त सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग इन पांचों जिलों में दस शैय्याओं व पांच वेंटिलेटर वाले बाल सघन चिकित्सा कक्ष की स्थापना करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। हर सघन चिकित्सा कक्ष अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनेगा, जिसकी निर्माण लागत औसतन सवा करोड़ रुपये के आसपास आने की उम्मीद है। इन पांच जिला अस्पतालों में सघन चिकित्सा कक्ष स्थापित होने के बाद अन्य जिलों में भी इस बाबत पहल होगी। 

No comments:

Post a Comment