Friday 18 March 2016

लापरवाही कर्मचारियों की, सजा भुगत रहे पेंशनर


---
-समाजवादी पेंशन-
-1,43,563 लोगों का जमीनी सर्वेक्षण ही नहीं किया गया
-सर्वे में अपने पते पर ढूंढ़े नहीं जा सके 17,622 पेंशनर
---
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : समाजवादी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समाजवादी पेंशन योजना को लेकर भी कर्मचारी-अधिकारी संवेदनशील नहीं हैं। उनकी लापरवाही की सजा पेंशनरों को भुगतनी पड़ रही है। वित्तीय वर्ष 2014-15 के सभी पेंशनरों को ही अब तक पेंशन नहीं मिल सकी है। डेढ़ लाख का तो भुगतान ही रोक दिया गया है। 1,43,563 लोगों का जमीनी सर्वेक्षण किया ही नहीं गया और 17,622 पेंशनर अपने पते पर ढूंढे ही नहीं जा सके।
समाजवादी पेंशन योजना में वर्ष 2014-15 के लिए 33.35 लाख परिवारों को चुना गया था। पेंशन बांटने का जिम्मा संभाले समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे आदेश में कंप्यूटरीकरण अनुश्रवण व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ अंतर्विभागीय समन्वय बढ़ाने को कहा है। 16 जिलों कानपुर नगर, खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, बाराबंकी, देवरिया, कुशीनगर, बांदा, सीतापुर, बुलंदशहर, रायबरेली, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, बरेली, आजमगढ़ व फतेहपुर में सर्वाधिक लाभार्थी ऐसे मिले, जिनका बेसलाइन सर्वेक्षण ही नहीं हुआ है। एक वर्ष बाद तक यह सर्वेक्षण न होने से स्पष्ट है कि नामित कर्मचारी द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है। उन्होंने ऐसे मामलों की विस्तृत स्थलीय जांच कराने के निर्देश दिये हैं। 15 अप्रैल तक यह कार्य पूरा करने के साथ जिलाधिकारियों से साप्ताहिक समीक्षा करने को भी कहा गया है।
अब बुंदेलखंड पर पूरा ध्यान
वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन योजना से जोडऩे के लिए विस्तृत आदेश जारी कर जिलावार लाभार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। इसके अनुसार एक जिले में भले ही 55000 लोगों के साथ समाजवादी पेंशन के मामले में सोनभद्र आगे है, किन्तु कुल मिलाकर बुंदेलखंड के जिलों को सर्वाधिक पेंशन मिलेगी। इस बाबत जारी शासनादेश के अनुसार जालौन के 45000, चित्रकूट के 40000, बांदा के 35000, ललितपुर व मीरजापुर के 30000, बलिया व बहराइच के 25000, सीतापुर के 23000, बदायूं के 22500, आजमगढ़ व इलाहाबाद के 20000, गोरखपुर व गाजीपुर के 18000, झांसी व गोंडा के 16000, कन्नौज के 15500, मऊ, महोबा, कौशांबी, फतेहपुर, कुशीनगर, खीरी व हरदोई 15000, प्रतापगढ़ व देवरिया के 14000, हमीरपुर के 13500, संभल व वाराणसी के 13000, सिद्धार्थ नगर के 12500, आगरा, महाराजगंज, बलरामपुर. फैजाबाद व उन्नाव के 12000, संतकबीर नगर के 11500, बस्ती के 11000, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुलतानपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, लखनऊ व चंदौली के 10000 लोग समाजवादी पेंशन से लाभान्वित होंगे।

No comments:

Post a Comment