Thursday 19 November 2015

फिर शुरू होगी पिछड़ों की शादी व बीमारी अनुदान योजना

-पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
-दो साल से बंद योजना पर फिर से प्रस्ताव भेजने को कहा
---
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पिछड़े वर्ग की गरीबों के लिए दो साल पहले तक संचालित होती रही शादी और बीमारी अनुदान योजना फिर शुरू होगी। पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग जन विकास कल्याण मंत्री साहब सिंह सैनी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में इस आशय के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि वर्ष 2007-08 से प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अन्य पिछड़े वर्ग के परिवारों की पुत्रियों की शादी के लिए दस हजार व गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को पांच हजार रुपये अनुदान देने का प्रावधान किया था। वर्ष 2013-14 तक योजना संचालित भी हुई, किन्तु उसके बाद से बंद कर दी गयी। इस योजना में वर्ष 2009-10, 2010-11 में 40-40 करोड़, 2011-12 में 50 करोड़ और 2012-13 में 90.18 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2013-14 में 150 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 112.49 करोड़ रुपये खर्च कर 1,11,649 लोगों को शादी व 1877 लोगों को बीमारी में अनुदान दिया गया। योजना के अंतिम पांच वर्षों में कुल उपलब्ध 370.33 करोड़ राशि में से 332.66 करोड़ रुपये खर्च कर 3,37,325 लोगों को लाभ पहुंचाया गया। इसके बाद यह योजना बंद हो गयी। इस पर मंत्री ने कहा कि यह योजना दोबारा शुरू कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में पुन: प्रस्ताव भेजने को कहा है।
मंत्री ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1532.41 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान के सापेक्ष कुल 1511.36 करोड़ रुपये स्वीकृत और 406.58 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसी तरह विकलांग कल्याण पर 595.48 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। 8,91,550 विकलांगों को पेंशन के लिए 323.65 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आठ हजार विकलांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देकर लाभान्वित किया जाना है, वहीं 1200 विकलांगों को शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 2.10 करोड़ रुपये के अनुदान का प्रावधान है। उन्हें रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए 29 करोड़ रुपये प्रतिपूर्ति देने का प्रावधान है। बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव डॉ.हरिओम, निदेशक पुष्पा सिंह, विकलांग जन विकास विभाग के सचिव अनिल कुमार सागर आदि उपस्थित थे।
---
अधिकाधिक लोगों को लाभ
शादी-बीमारी योजना किन परिस्थितियों में बंद हुई थी, उसकी पड़ताल होगी। मैं स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर इस योजना को दोबारा शुरू कराऊंगा। पिछड़े वर्ग व विकलांगजन के बीच अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश होगी।
-साहब सिंह सैनी, पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण मंत्री

No comments:

Post a Comment