Friday 6 November 2015

निजी आयुर्वेदिक कालेजों में 186 एमडी सीटें, 274 आवेदन

-दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा के बाद बढ़े 78 अभ्यर्थी
-आठ नवंबर को परीक्षा, नौ को परिणाम, 14 को काउंसिलिंग
--
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : निजी आयुर्वेदिक कालेजों में 186 परास्नातक (एमडी) सीटों पर प्रवेश के लिए 274 आवेदन आए हैं। इन कालेजों के लिए 29 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा रद कर दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा के बाद 78 अभ्यर्थी बढ़ गए हैं।
निजी आयुर्वेदिक कालेजों के एमडी पाठ्यक्रमों की 186 सीटों के लिए 29 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होनी थी।  तमाम अनियमितताओं के आरोप में उक्त परीक्षा रद करने के साथ पूरे मामले में जांच भी बैठा दी गयी थी। साथ ही प्रवेश परीक्षा की नयी तारीख आठ नवंबर घोषित कर पांच नवंबर तक आवेदन भी मांगे गए थे। गुरुवार को आवेदन के अंतिम दिन तक 78 और अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए। पहले भी 196 लोग आवेदन कर चुके थे। इस तरह 186 सीटों के लिए कुल 274 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले परीक्षा आयुर्वेद फार्मेसी में होनी थी, जो इस बार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कराने का फैसला हुआ है। परीक्षा प्रक्रिया का संचालन कर रहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए छह नवंबर को सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर व नाम आयुर्वेद विभाग की वेबसाइट पर डाल दिये जाएंगे। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कोई भी आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। सात नवंबर को लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में प्रवेश पत्र बांटे जाएंगे। आठ नवंबर को परीक्षा के बाद प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे, जिससे परीक्षार्थी अपनी स्थिति का आकलन कर सकेंगे। नौ नवंबर को परीक्षा परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी। सफलता के लिए मेरिट के साथ कम से कम पचास फीसद अंक प्राप्त करना भी अनिवार्य होगा। सफल छात्र-छात्राओं की मेडिकल जांच व काउंसिलिंग 14 नवंबर को लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में होगी।

No comments:

Post a Comment