Wednesday 2 September 2015

ऊंची रैंक के मेडिकल कालेज में पहुंचेंगे पीछे की रैंक वाले

-सीपीएमटी की दूसरी काउंसिलिंग 26 अगस्त से
-तब तक पता ही नहीं चल सकेंगी खाली हुई सीटें
राज्य ब्यूरो, लखनऊ
प्रदेश के मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए हुए कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) में सफल छात्र-छात्राओं की दूसरी काउंसिलिंग 26 अगस्त से होगी। काउंसिलिंग की तिथि घोषित होने के बावजूद इतना तय है कि इस बार ऊंची रैंक वाले मेडिकल कालेजों को पीछे की रैंक वाले छात्र-छात्राओं से संतोष करना पड़ेगा।
प्रदेश के सरकारी मेडिकल व डेंटल कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस की बची सीटों के लिए संजय गांधी परास्नातक संस्थान लखनऊ के साथ कानपुर, इलाहाबाद व मेरठ मेडिकल कालेजों में पंजीकरण 24 अगस्त व ऑनलाइन काउंसिलिंग 26 अगस्त से शुरू होगी। यह काउंसिलिंग अखिल भारतीय प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एआइपीएमटी) में विलंब से हो रही है, किन्तु तिथियों के निर्धारण में एआइपीएमटी के कारण होने वाली सबसे बड़ी दिक्कत का ध्यान नहीं रखा गया। अभी सीपीएमटी के टॉप रैंकर्स सबसे पहले लखनऊ के केजीएमयू, फिर कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज का चुनाव करते हैं। इसके बाद आगरा, इलाहाबाद व मेरठ का नंबर आता है। सीपीएमटी के तमाम टॉपर्स कालेज छोड़कर एआइपीएमटी से जुड़े कालेजों में जाएंगे। एआइपीएमटी की पहली काउंसिलिंग से प्रवेश की प्रक्रिया 27 अगस्त को पूरी होगी। ऐसे में 27 अगस्त के बाद ही राज्य के प्रमुख कालेजों में खाली सीटों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उधर सीपीएमटी काउंसिलिंग में आठ सौ रैंक तक के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 27 अगस्त को पूरी हो चुकी होगी। ऐसे में जब ऊंची रैंक वाले कालेजों की खाली सीटों की स्थिति स्पष्ट होगी, तब तक सिर्फ पीछे की रैंक वाले छात्र-छात्राएं ही बचेंगे। इसे लेकर मेडिकल कालेजों के प्राचार्य परेशान हैं, किन्तु चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय का कहना है कि 31 अगस्त से पहले दूसरी काउंसिलिंग कराना जरूरी है, इसलिए ऐसा हो रहा है।

No comments:

Post a Comment