Wednesday 23 September 2015

अब 50 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की तैयारी


--
-मुख्यमंत्री ने की पहल, तैयार किया जा रहा प्रस्ताव
---
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : समाजवादी पेंशन से अधिकाधिक लोगों को जोडऩे के लिए अब सरकार 50 लाख लोगों को इस योजना से जोडऩे की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री के स्तर पर पहल के बाद इस आशय का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
सरकार ऐसे गरीब परिवारों को समाजवादी पेंशन देती है, जिनके पास आय के उपयुक्त साधन नहीं हैं। इसके अंतर्गत पहले वर्ष 500 रुपए प्रति माह की दर से पेंशन मिलती है और फिर पांच साल तक हर वर्ष 50 रुपए महीने बढ़ाकर इसे 750 रुपए प्रति माह करने की योजना है। समाज के सभी वर्गों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक व 45 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जाता है। इसके अंतर्गत वर्ष 2014-15 में 40 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। समाजवादी पेंशन को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखे जाने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिए लाभार्थियों की संख्या 45 लाख करने का फैसला लिया था। मौजूदा वित्तीय वर्ष में धन का आवंटन भी इसी के अनुरूप कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के स्तर पर समाजवादी पेंशन योजना के संबंध में फीडबैक लिये जाने पर पता चला कि लोग इसे अत्यधिक पसंद कर रहे हैं। इस बाबत फार्म भरने को लेकर उत्साह भी दिखा। ऐसे में समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी है। अब 50 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की तैयारी है। सूचना विभाग द्वारा इस आशय की होर्डिंग भी मुख्यमंत्री आवास के पास लोहिया पथ पर लगा दी गयी है। उसमें स्पष्ट कहा गया है कि सरकार अब समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर 50 लाख करने की तैयारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment